Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है, जबकि NDA ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को मोतिहारी में भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को NDA प्रत्याशी के रूप में नामित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने जनता से उन्हें फिर से जिताने की अपील की.
मंगल पांडे ने कसा तंज
मोतिहारी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री मंगल पांडेय ने महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर तंज कसते हुए कहा, “यह तो उन लोगों को तय करना है कि उनके गठबंधन का ‘दूल्हा’ कौन बनेगा, लेकिन अभी तक तो फैसला ही नहीं हुआ है.” उन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन की आपसी खींचतान चुनावी रणनीति को कमजोर कर रही है. उन्होंने मंच से प्रमोद कुमार का नाम घोषित किया और कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार का विकास सुनिश्चित होगा.
बिहार कांग्रेस के वीडियो पर क्या बोले मंगल पांडे ?
बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की AI वीडियो पोस्ट करने पर मंगल पांडेय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “पूरे देश को कांग्रेस के करतूत पता चल चुके हैं. चाहे कोई वीडियो जारी कर लें, जनता सच्चाई समझ चुकी है. यह न केवल पीएम मोदी की मां का अपमान है, बल्कि सभी भारतीय माताओं का भी. कांग्रेस ने गांधीवादी मूल्यों को छोड़कर गालीवादी राजनीति अपना ली है.” उन्होंने इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर सारी हदें पार करने का आरोप लगाया.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, कांग्रेस द्वारा जारी पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन पर आधारित AI वीडियो पर भाजपा हमलावर है. बिहार कांग्रेस ने ‘साहब के सपनों में आईं मां’ शीर्षक से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें पीएम को उनकी राजनीति पर सवाल उठाते दिखाया गया है.
राधामोहन सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना
वहीं, कार्यक्रम में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मेरे पिछले चुनाव में बिहार के दो नेता मोतिहारी में आए थे लेकिन इस जिले में न उनका खाता खुलेगा, न कोई अपराधी विधायक बनेगा.”

