28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मटकोर पूजा से लौट रहीं महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, दुल्हन घायल, उसकी भाभी की मौत

पूजा -मटकोर को निकलीं महिलाओं को स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. इसमें दुल्हन की भाभी की मौत हो गयी है.

Motihari : रक्सौल. एकीकृत जांच चौकी (आइसीपी) को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 527 डी से जोड़ने वाले बाइपास पर हरैया थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप पूजा -मटकोर को िनकलीं महिलाओं को स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. इसमें दुल्हन की भाभी की मौत हो गयी है. दुल्हन व उसकी दूसरी भाभी घायल हो गयीं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि सिंहपुर हरैया के उत्तम पड़ित की लड़की सीबा कुमारी की शादी रविवार को होनी थी. इसको लेकर परिवार में पूरी तैयारी हो चुकी थी. शनिवार की शाम महिलाएं कथा मटकोर पूजन के लिए निकली थीं. सिंहपुर हरैया स्थित बाइपास रोड में महिलाएं मंदिर के पास मटकोर पूजन कर खुशी राजी व मांगलिक गीतों के साथ घर आ रही थीं. हरैया बाइपास रोड पर स्कॉर्पियो महिलाओं के झुंड में ठोकर मारते हुए फरार हो गयी. इस घटना में सीबा कुमारी व उसकी भाभी गायत्री देवी व कलावती देवी को गंभीर चोट आयी. परिजन तीनों को डंकन अस्पताल ले गये. वहां गायत्री देवी की मौत हो चुकी थी. सीबा कुमारी व उसकी भाभी कलावती देवी का इलाज चल रहा है.

घटना के बाद ग्रामीणों ने रविवार को सुबह हरैया स्थित बाइपास रोड को जाम कर व टायर जलाकर प्रदर्शन किया. हरैया थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटवाया. थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

एक पल में ही मातम में बदल गयी शादी की खुशियां, जिस घर से निकलनी थी डोली वहां से निकली अर्थी

जितेंद्र कुमार, रक्सौल .जिस घर के आंगन बने मड़वा में रविवार को शादी के मंगलगीत होने वाले थे, उस घर के आंगन से रविवार को अर्थी निकली. ननद को मटकोर पूजा कराने के लिए ले गयी, भाभी की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में हो गयी. जो लड़की महिनों से दुल्हन बनने का सपना सजाकर अपने जीवन के सबसे खुशनुमा पल का इंतजार कर रही थी, वह आइसीयू में भर्ती है. दुख का पहाड़ सिंहपुर हरैया निवासी उत्तम पंडित के ऊपर ऐसा टूटा है कि जिसकी कल्पना करके भी लोगों की रूह कांप जा रही है.

रविवार की सुबह उत्तम पंडित के दरवाजे पर चिख-पुकार के बीच मौजूद लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि आखिर भगवान इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. जिस महिला की मौत इस हादसे में हुई है, वह लड़की (दुल्हन) की सगी भाभी गायत्री देवी थी. जबकि लड़की के साथ चल रही उसकी दूसरी भाभी कलावती देवी डंकन में भर्ती है. लड़की शिबा कुमारी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. रविवार को प्रशासन ने मृतका गायत्री देवी के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया. डंकन में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति में सुधार हो रहा है. इधर, दुल्हन के पिता उतम पड़ित व उसकी मां भुना देवी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी. शादी को लेकर घर पर आए सारे मेहमान और परिवार के लोग इस घटना के बाद से स्तबध थे. घटना की सूचना पर पहुंचे स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि घटना काफी दुखद है. प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दोषी गाड़ी चालक को गिरफ्तार करें और उचित कानूनी कार्रवाई हो.

शादी हुई स्थगित

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिबा की शादी को लेकर नेपाल के संतगंज से बरात आने वाली थी, जो नहीं आयी. शादी को स्थगित कर दिया गया है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अधिवक्ता उमेश चौरसिया ने बताया कि घटना काफी दुखद है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी से भी मुलाकात की है. जहां से उचित कार्रवाई और सरकारी मुआवजा देने का भरोसा मिला है. घटना को घटी है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है. लेकिन, हमलोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि पीड़ित परिवार को उचित सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel