मोतिहारी. जारी शीतलहर व ठंड का असर अब स्कूलों,कोचिंग संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वालों बच्चों पर दिखने लगा है.शीतलहर में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर न पड़े,इसको ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम उठाते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को 21 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. बताया है कि ठंड व मौसम की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार,आगे का निर्णय लिया जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शीतलहर को देखते हुए जारी निर्देशों का अनुपालन करने की अपनील जिलावासियों से की है. हालांकि पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. निर्देश के बाद भी स्कूल खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

