Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही वार्ड नं 6 में एक मजदूर की मौत गुजरात के सूरत में हो गई. मृतक सपही वार्ड 6 का अनिल महतों है. वह 25 वर्ष का था. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन सूरत पहूंच उसका शव पोस्टमार्टम करा कर गांव लाया है. बताया जाता है कि मृतक सूरत के आपी में रहकर रोड़ घिसाई मशीन चलाता था. वह कार्य कर ही रहा था कि मशीन में करंट आ गया. जिसके चपेट में आने के बाद उसकी मौत हो गई. वह मशीन बिजली से ही चलता है. मृतक पांच वर्षों से मशीन चलाने का काम करता था. वह घर भी आया था. दो माह पहले वह घर से गया था. परिजनों ने बताया कि सात वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. दो छोटे छोटे बच्चें है. भाजपा नेता जगजीवन पासवान ने बताया कि मृतक के मौत के बाद उसके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

