Motihari news : रक्सौल. अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल के सभागार में अनुमंडल के सभी प्रखंड में काम करने वाले विकास मित्रों की एक बैठक एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गर्मी के मौसम में बच्चों में होने वाली चमकी बुखार नामक बीमारी से बचाव तथा इसकी रोकथाम हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदम पर चर्चा की गयी. एसडीओ सुश्री दीक्षित ने बताया कि चमकी बुखार के लिहाज से हमलोगों का क्षेत्र काफी हद तक सुरक्षित है, लेकिन हमें अपनी सावधानी में किसी तरह की कमी नहीं करनी है. बैठक में शामिल यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है. सबसे पहले छोटे बच्चों को रात में बिना खाना खाए, नहीं सुलाना है. वहीं, बच्चों के माता-पिता को ऐहतियात बरतना है कि रात में बच्चे सुस्त या बेहोश हो तो तुरंत टॉल फ्री नंबर 102 पर फोन करके अस्पताल पहुंचाएं. इसके लिए अनुमंडल क्षेत्र के विकास मित्रों को इसके प्रचार प्रसार का जिम्मा दिया गया. वहीं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. समाज में जागरूकता के लिए सभी स्तर पर काम करना है. मौके पर डॉ. संतोष कुमार, बीएमसी अनिल कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमित सिन्हा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, संजय कुमार, शिवजी शुक्ला सहित अनुमंडल के सभी विकास मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है