Motihari: मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेल खंड पर मोतीपुर -महवल के बीच पुल संख्या 159 के आसपास के गांव मोहम्मदपुर वार्ड नंबर एक व 12 के ग्रामीणों के बीच सोमवार को जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई व जवानों की टीम ने लोगों को रेल लाइन पर अनावश्यक रूप से न घूमने, रेल लाइन पार करते समय दोनों तरफ देखकर ही रेल लाइन पाार करने, रेलगाड़ियों के ऊपर बच्चों या वयस्कों के द्वारा पत्थर नहीं फेकने और अनावश्यक चेन पुलिंग न करने को ले जागरूक किया गया. वही बताया गया कि यह कानूनन जुर्म है. इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा दंडित किया जा सकता है. पदाधिकारियों ने लोगों को बताया कि रेल लाइन पर मोबाइल का लीड लगाकर न चले, अक्सर रेल से दुर्घटनाएं लीड लगाने के कारण भी हो रही है. रेल लाइन के किनारे जानवर नहीं चराने संबंध में सभी लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने को लेकर भी आग्रह किया. कहा कि रेल की संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचे और रेलवे परिक्षेत्र कोई असामाजिक तत्व दिखाई दे तो इसकी सूचना अविलंब रेल प्रशासन को दे. जागरूकता अभियान में एएसआई शैलेंद्र सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है