पताही .थाना क्षेत्र में पताही शिकरगंज पथ में 28 मार्च के रात्रि को बलुआ से आ रहे बाइक सवार से हथियार के बल पर लूट पाट करने का प्रयास करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवक बड़का बलुआ गांव का नीतीश कुमार एवं एक नाबालिग बालक है. थाना परिसर में पकड़ीदयाल डीएसपी आईपीएस मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि 28 मार्च की रात्रि को बड़का बलुआ गांव के तरफ से बाइक से तेज नारायन पांडेय पताही के तरफ आ रहे थे, तभी तीन युवकों ने टॉर्च जला उनको रोकने का प्रयास करने लगा और देशी कट्टा सटा लूट पाट करने का प्रयास करने लगा. तभी दूसरी तरफ से आ रही बाइक को देख तीनों युवक भाग निकले और अपना बाइक वहीं छोड़ दिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर थाने लायी. बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर जांच शुरू किया एवं लूट का प्रयास करने वाले तीन युवकों में से दो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है . गिरफ्तार में एक 16 वर्षीय नबालिग युवक है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष विनित कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, दारोगा धनंजय कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है