Bihar News: मोतिहारी में लखौरा थाना क्षेत्र के सरसौला गांव में शनिवार दोपहर रास्ते के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां पर कुदाल से हमलाकर चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया गया, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जवाहिर सहनी (55) के रूप में हुई है. उनके परिवार के अन्य सदस्य कमलावती देवी, अजय सहनी और गोविंदा सहनी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
विवाद का कारण
रास्ते की जमीन को लेकर बिगन सहनी झोपड़ी बना रहा था, जब जवाहिर ने इसे देखा और रास्ता छोड़कर झोपड़ी बनाने की सलाह दी, तो बिगन सहनी गुस्से में आ गया. दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बिगन ने कुदाल से जवाहिर पर हमला कर दिया. जब जवाहिर के परिजन बचाने आए, तो बिगन और उसके परिवार के अन्य सदस्य कुदाल और राड से हमला कर सभी को घायल कर दिया और फरार हो गए.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर
घायलों का इलाज
घायलों को तत्काल इलाज के लिए शहर लाया गया, जहां जवाहिर सहनी की रविवार सुबह मौत हो गई. कमलावती और अजय की हालत गंभीर बनी हुई है.