14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद नेता देवा गुप्ता सहित सौ बदमाशों पर 8.10 लाख रुपये का इनाम घोषित

पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर उनपर इनाम घोषित किया है.

मोतिहारी . पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर उनपर इनाम घोषित किया है. इसबार हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्करी, दुष्कर्म, मादक पदार्थ के तस्कर सहित आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे सौ बदमाशों को चिन्हिंत कर उनपर इनाम घोषित किया गया है. इसमे नगर निगम के मेयर पति सह राजद नेता व मोतिहारी विधान सभा से प्रत्याशी रहे देवा गुप्ता का भी नाम शामिल है. उनका नाम पुलिस द्वारा जारी सूची में सबसे उपर है. इनाम की राशि भी अन्य बदमशाों की तुलना में उनपर सबसे अधिक है. देवा पर एक लाख का इनाम है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि देवा सहित सौ बदमाशों पर 8.10 लाख रूपये का इनाम रखा गया है.उक्त सभी बदमाश अगर दस दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करते है तो कुर्की जब्ती के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि हत्या के 17, शराब तस्करी के 52, लूट के दस, आर्म्स एक्ट के आठ, डकैती के तीन, मादक पदार्थ के तस्करी के तीन, दुष्कर्म के दो के अलावा जमीन कारोबार से जुड़े दो, चोरी के दो व रंगदारी मामले के एक आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इनाम घोषित बदमाशों पर दर्ज कई कांडों में कोर्ट में चार्जसीट भी दाखिल है. यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण और फरार आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए की गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी में मदद करने व उनका ठिकाना बताने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. साथ ही उनका नाम भी गोपनीय रखा जायेगा. जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमे देवा गुप्ता पर एक लाख के अलावा शराब तस्कर राजीव राय पर 35 हजार, शराब तस्कर रंजीत गुप्ता पर दस हजार, डकैत इंदल भगत पर 20 हजार, भू-माफिया जितेंद्र उर्फ छक्कन पर 15 हजार, लूटेरा विक्की कुमार पर दस हजार, आर्म्स एक्ट के आरोपी मनोज गिरि पर दस हजार, शराब तस्कर शंभु पसादपर दस हजार, शराब तस्कर शंकर मुखिया पर दस हजार, लूटेरा धनंजय सिंह पर दस हजार, शराब तस्कर प्रेम शंकर यादव पर दस हजार, हत्यारोपी राजकुमार महतो पर दस हजार, मंजू साह पर दस हजार, तस्कर पंकज कुमार पर दस हजार, हत्यारोपी सुनील कुमार उर्फ बच्चु सिंह पर दस हजार, हत्यारोपी अवनीश कुमार उर्फ देवा पर दस हजार, मोहर्रम आलम उर्फ गप्पु पर दस हजार, शराब तस्कर सरोज कुमार पर दस हजार, लूटकांड के आरोपी हरिशंकर कुमार उर्फ संतोष पर दस हजार सहित फरार अन्य आरोपियों पर भी इनाम घोषित किया गया है. बताते चले कि पुलिस ने इससे पहले भी 378 फरार बदमाशों पर इनाम घोषित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel