Motihari : छौड़ादानो. नरकटिया गांव के पछेयारी टोला में गुरुवार को अगलगी की घटना में जान गंवाने वाली तीनों बच्चियों की माता ममता देवी को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 12 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक मुहैया करा दिया गया. पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद के प्रयास से घटना के दिन हीं देर शाम को अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने पीड़िता ममता देवी को आपदा राहत कोष से 12 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. वहीं अग्निकांड में जले दो घरों के लिए ग्यारह-ग्यरह हजार रुपए की सहायता राशि का भी भुगतान पीड़ित गृहस्वामियों को किया गया. बताते चलें कि गुरुवार को पौने ग्यारह बजे के लगभग नरकटिया पछेयारी टोला स्थित ममता देवी के घर में भीषण आग लग गई थी. इस दुर्घटना में घर में मौजूद उनकी तीन बच्चियां मुस्कान कुमारी छह वर्ष, पायल कुमारी पांच वर्ष और संतोषी कुमारी दो वर्ष एक साथ जल कर मर गयी थीं. वहीं तीन गाय और आधा दर्जन बकरियां भी जल कर मर गयीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

