10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी मो कलीम के प्रतिष्ठानों पर जारी रही इनकम टैक्स की छापेमारी

शहर मे‍ं इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार दूसरे दिन जारी रही. इनकम टैक्स के पदाधिकारी और अधिकारी लगातार रक्सौल में कैंप किए हुए हैं.

रक्सौल . शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार दूसरे दिन जारी रही. इनकम टैक्स के पदाधिकारी और अधिकारी लगातार रक्सौल में कैंप किए हुए हैं. व्यवसायी मो. कलीम के ठिकानों पर कार्रवाई चल ही रही है. शनिवार को अहले सुबह इनकम टैक्स की टीम ने मो. कलीम अहमद के व्यवसायिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. उनके करीबियों के घर पर भी छापेमारी किए जाने की सूचना थी. मो. कलीम पर इनकम टैक्स फाइलिंग में गड़बड़ी की शिकायत के बाद से यह कार्रवाई लगातार चल रही है. उनके दो शो-रूम के बाहर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है. इनकम टैक्स की पटना, जमशेदपुर सहित कई कार्यालयों की टीम संयुक्त रूप से यह कार्रवाई कर रही है. अभी तक इस पूरे प्रकरण में इनकम टैक्स का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इनकम टैक्स के अधिकारी इस रेड के बारे में तत्काल कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. इनकम टैक्स के टीम की रेड की चर्चा चारों तरफ हो रही है. छापेमारी समाप्त होने के बाद ही इस मामले में कुछ विशेष खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel