10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब व भूमि माफियाओं को नेपाल जाना होगा या जेल:सम्राट चौधरी

बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शराब माफिया,बालू माफिया व भूमि माफियाओं को नेपाल जाना होगा या जेल.

मधुबन. बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शराब माफिया,बालू माफिया व भूमि माफियाओं को नेपाल जाना होगा या जेल.अपराधियों को बिल से निकालकर जेल भेजा जायेगा.विदेश में भागने पर खोजकर लाया जायेगा.बिहार को टूरिज्म, उद्योग का केंद्र बनाया जायेगा. सीतामढी में मां भव्य सीता मंदिर दो वर्षों में बनकर तैयार होगा.वे रविवार को बिहार विभूति पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्व.सीताराम सिंह की 13 वीं पूण्यतिथि पर पूर्व सांसद के पैतृक गांव बंजरिया में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे.कहा कि वाल्मिकीनगर में 100 करोड़ की लागत से लव-कुश का स्मारक बनाया जा रहा है.जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.सिकहरना तटबंध के बायें भाग का सड़क 56 किलोमीटर में बनाना शुरू हो गया है. गंडक व बूढ़ी गंडक के इलाके का सर्वे कराया जा रहा है.जिसके विकास पर जितनी लागत आयेगी, उतनी राशि का खर्च होगा. उन्होंने कहा कि सीतारामबाबू के साथ काम करने का मौका मिला है. वे सामाजिक व राजनैतिक रूप से क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पित थे. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि सीतारामबाबू एक कुशल राजनेता थे. क्षेत्र व जिले का विकास कैसे हो इसको लेकर लगातार प्रयासरत रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व.सीताराम सिंह के पुत्र विधायक राणा रणधीर ने की.इस क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व सांसद रमा देवी,एमएलसी महेश्वर सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने सीतारामसाबू के समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विधायक राणा रणधीर ने की.मौके पर अनिल सिन्हा, विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता,श्यामबाबू यादव,कृष्ण नंदन पासवान, डॉ वरूण गुप्ता,ठाकुर रत्नाकर राणा,राजकुमारी देवी, डॉ कामिनी सिंह,रणवीर सिंह,संकल्प नारायण सिंह,लक्ष्मीनारायण यादव,डॉ मदन साह,आकाश गुप्ता,नीतेश सर्राफ,मो बहारूद्दीन,मो.काशिम, चुन्नू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel