12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि को मिली स्थाई मान्यता

स्थानीय रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि पूर्वी चंपारण को शैक्षणिक सत्र 2025-29 से स्थाई मान्यता प्राप्त हो गई है.

हरसिद्धि : स्थानीय रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि पूर्वी चंपारण को शैक्षणिक सत्र 2025-29 से स्थाई मान्यता प्राप्त हो गई है. यह मान्यता स्नातक कला एवं वाणिज्य संकायों के अंतर्गत विभिन्न 19 विषयों में मिली है. इस कॉलेज को मान्यता मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बिहार सरकार के संयुक्त सचिव अमित कुमार पुष्पक ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुल सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. पत्र में बताया गया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अधीन एवं राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम के आलोक में राज्य सरकार द्वारा रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि पूर्वी चंपारण को कला एवं वाणिज्य संकायों के अंतर्गत विभिन्न 19 विषयों में शैक्षणिक सत्र 2025-29 से स्नातक स्तरीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम में स्थाई संबंधन की सहमति प्रदान की जाती है. इस पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव ,अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के आप्त सचिव, विभाग के निजी सहायक, संयुक्त सचिव, निदेशक, उच्च शिक्षा के निजी सहायक, उपनिदेशक एवं सचिव रामेश्वर महावीर इवनिंग डिग्री कॉलेज हरसिद्धि पूर्वी चंपारण को भेजी गई है. इसकी जानकारी देते हुए इस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि बहुत दिनों से क्षेत्र के लोग इस कॉलेज की स्थाई मान्यता की प्रतीक्षा में थे, जिसे बिहार सरकार ने स्थाई संबद्धता देकर पूरा कर दिया. अब कॉलेज के छात्र छात्राओं को सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. मान्यता मिलने पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शीला गुप्ता, कॉलेज के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सचिव कृष्णर्जुन कुशवाहा, मुखिया योगेंद्र प्रसाद, नागार्जुन कुशवाहा सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि अब इस क्षेत्र के बच्चों को स्नातक की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel