30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली त्योहार को लेकर छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

होली त्योहार को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

मोतिहारी . होली त्योहार को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बुधवार रात शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. विदेशी व देसी शराब के साथ दर्जनों तस्कर भी पकड़े गये है. मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सौ लीटर देसी शराब बरामद किया है. हसुआहा सिकरहना नदी किनारे छापेमारी कर पुलिस ने सौ लीटर देसी शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. एक तस्कर की पहचान राजकुमार मुखिया व दुसरे की सकलदीप मुखिया के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कल्याणपुर पुलिस ने 77 लीटर विदेशी व सौ लीटर देसी शराब व बाइक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं तुरकौलिया पुलिस ने एक पिकअप व 345 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर, नगर पुलिस ने 8 लीटर विदेशी व 8 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर, मेहसी पुलिस ने 67 लीटर विदेशी, सुगौली पुलिस ने 80 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर,केसरिया पुलिस ने 75 लीटर देसी व 18 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.वहीं पिपराकोठी पुलिस ने भी 25 लीटर विदेशी शराब रिकवर किया है. एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें