मोतिहारी. नगर निगम के संपति कर वसूली की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को उप नगर आयुक्त गुरू शरण की अध्यक्षता में हुयी. इस दौरान उपनगर आयुक्त के द्वारा माह जनवरी और फरवरी का वसूली से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. जिसमें लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने वाले कर संग्राहक को टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित कर संग्राहक संतोष कुमार यादव और रोहन कुमार से स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निदेश कर दारोगा को दिया. कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है और लक्ष्य के अनुसार वसूली कम है. ऐसे में चालू माह मार्च में कर वसूली में तेजी लाये, ताकि वित्तीय लक्ष्य को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही उप नगर आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डाे में प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इस सर्वे से आम नागरिकों को होल्डिंग टैक्स की राशि जमा करना सुलभ हो सकेगा. इस हेतु नगर निगम क्षेत्र के सभी भवनों का क्यूआर कोर्ड जनरेट की जायेगी. इस सर्वे कार्य केलिए सभी कर संग्राहको को निदेश दिया गया है कि अपने- अपने वार्डाे के होल्डिंगधारियों को समझाना सुनिश्चित करें कि पूरे निगम क्षेत्र का टैक्स प्रणाली पुराने पद्धति पर ही आधारित रहेगा, ताकि उनलोगोे को किसी प्रकार का कोई भ्रम ना हो. बैठक में कर दारोगा अरूण कुमार मिश्रा, कर संग्राहक नवल किशोर प्रसाद, रविरंजन कुमार, दिलीप कुमार, अनुप कुमार, नौशाद आलम अंसारी, राशेक कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है