26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: हार्डकोर नक्सली बबलू राम को पुलिस ने भेजा जेल

महमादा गांव से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बबलू राम उर्फ मिठू राम को पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है .

Motihari:पताही .थाना क्षेत्र के महमादा गांव से गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली बबलू राम उर्फ मिठू राम को पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है .गुप्ता सूचना के आधार पर पकड़ीदयाल डीएसपी मोहिबुल्ला अंसारी एवं थानाध्यक्ष विनित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली बबलू राम उर्फ मिठू राम को उसके घर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली पर न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था . जिस मामले में वह वांछित था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पहले भी आधा दर्जन नक्सली कांड में जेल जा चुका है . छापेमारी टीम में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष विनित कुमार,अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी एवं पुलिस

बल शामिल थे गिरफ्तार नक्सली का पूर्व से नक्सली कांड का रहा है आपराधिक इतिहास

28 दिसंबर 2005 को पताही थाना के परती टोला में पुलिस से मुठभेड़ के कांड संख्या 84 एवं 85 /25 , वर्ष 2014 में हरपुर नाग रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक उड़ाने के कांड संख्या 151 /14 , शिवहर थाना कांड संख्या 91 /2007 डकैती नक्सली कांड , सीतामढ़ी जिले के बैरगिनिया थाना कांड संख्या 28/2005 नक्सली एवं आर्म्स एक्ट , बैरगिनिया थाना कांड संख्या 62/2005 नक्सली एवं आर्म्स एक्ट . पताही थाना कांड संख्या 34/17 में आपराधिक इतिहास रहा है

वर्ष 2005 में नक्सली मैनुदिन के हत्या के बाद में मिठू ने संभाला था संगठन का कमान

पताही थाना क्षेत्र के परती टोला में 28 दिसंबर 2005 को पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर मैनुदिन के गोली लगने से हत्या के बाद नक्सली संगठन का कमान संभाला था . जिसके बाद मिठू पर कई नक्सली घटना में आधा दर्जन से अधिक कांड दर्ज हुआ .इसके पूर्व भी 21अक्टूबर 2019 को तत्कालीन एएसपी हिमांशु गौरव एवं डीएसपी दिनेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने मिठू को गिरफ्तार किया था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel