Motihari: मोतिहारी. जिले में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निबंधन का कार्य एक बार फिर पंचायत सचिवों को सौंप दिया गया है. प्रशासन ने यह निर्णय दो साल बाद लिया है, जब फरवरी 2023 में यह अधिकार उनसे आंगनबाड़ी सेविकाओं को सौंपा गया था. हालांकि, उस समय सेविकाओं को यह कार्य सौंपने के पीछे तर्क था कि वे जमीनी स्तर पर कार्यरत है और स्थानीय परिवारों से उनका सीधा जुड़ाव है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर यह व्यवस्था ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई है. प्रशासन ने पुन: पंचायत सचिवों को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. अब प्रत्येक पंचायत में जन्म और मृत्यु का निबंधन, प्रमाण पत्रों का निर्माण तथा संबंधित अभिलेखों का संधारण पंचायत सचिव की देखरेख में होगा. विभाग का मानना है कि यह बदलाव कार्यप्रणाली को अधिक संगठित और जवाबदेह बनाएगा, साथ ही ग्रामीणों को समय पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सुविधा होगी. इस आशय का पत्र योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार द्वारा विगत 13 मई को जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है