Motihari: रक्सौल.नेपाल के सीमावर्ती जिला पुलिस कार्यालय पर्सा ने 104 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मकवानपुर के भिमफेदी गांवपालिका-8 महावीर टोल निवासी 32 वर्षीय कार चालक भिम स्याङतान तथा मकवानपुरगढी गाउंपालिका-1 आपटार टोल निवासी 38 वर्षीय कुमार स्याङतान के रूप में हुई है. इस बारे में जानकारी पर्सा पुलिस के प्रवक्ता तथा प्रहरी नायब उपरीक्षक राजु कार्की ने दी. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को पर्सा के पटेर्वा सुगौली गाउंपालिका-2 रंगपुर क्षेत्र में, इलाका प्रहरी कार्यालय पटेर्वा सुगौली से तैनात चेकिंग टीम ने रोके गए वाहन और पैदल यात्रियों की जांच के दौरान पकड़ा. जांच के दौरान बीएबी-9398 नंबर की कार से पुलिस ने 10 बोरों में छिपाकर रखे कुल 104 किलो 325 ग्राम गांजा बरामद किया. कार में भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ लागूऔषध (मादक पदार्थ) सम्बन्धी अपराध के तहत आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

