17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ प्रखंड के 20 विद्यालय प्रभारियों के एक माह के वेतन की होगी कटौती

.जिले के आठ प्रखंडों के 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक माह के वेतन की कटौती होगी

माेतिहारी.जिले के आठ प्रखंडों के 20 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक माह के वेतन की कटौती होगी. पीएम पोषण योजना के तहत आइवीआरएस कॉल का जवाब नहीं देना या कॉल का रिस्पांस नहीं लेना 20 प्रधानाध्यापकों को मंहगा पड़ा है. इन प्रधानाध्यापकों के वेतन से कटौती गई राशि कोषागार में जमा होगी. डीपीओ पीएम पोषण योजना ने चिन्हित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. डीपीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन से राशि कटौती कर कोषागार में जमा करने को लेकर डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है.डीपीओ पीएम पोषण योजना ने कहा है कि चिन्हित प्रधानाध्यापकों के द्वारा लगातार तीन माह का एक नवंबर 23 से 31 जनवरी 24 तक आइवीआरएस कॉल का जवाब नहीं दिया गया है या रिस्पांस नहीं लिया गया है. इन विद्यालय प्रभारियों का वेतन स्थगित करते हुए जवाब -तलब किया गया. जवाब नहीं मिलने पर स्मार पत्र भी दिया गया परंतु कार्यालय काे जवाब प्राप्त नही होने पर डीपीओ ने स्थापना डीपीओ से चिन्हित विद्यालय प्रभारी का एक माह का वेतन कटौती करते हुए कोषागार में जमा करने की बात कही है.डीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि सुधार नहीं होने पर कार्रवाई जारी रहेगी. डीपीओ पीएम पोषण योजना ने जिन 20 विद्यालय प्रभारी का एक माह का वेतन कटौती करते हुए राशि कोषागार में जमा करने को लेकर डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा है उसमें चिरैया प्रखंड के एनपीएस माधोपुर एससी टोला, एनपीएस धरहरी, एनपीएस मधुबनी सामुदायिक भवन वार्ड दस, एनपीएस मीरपुर साउथ टोला व एनपीएस सागर दिना इस्ट टोला ढाका प्रखंड में यूएमएस करमवा, यूएमएस हरौनी उर्दू,यूएमएस पंडरी बालक उर्दू,जीएमएस नरकटिया,जीपीएस मठिया मोहन,जीपीएस इस्लामपुर ढाका उर्दू कन्या,जीपीएस ढाका मदरसा व जीएमएस बरहरवा एफएम पहाडपुर प्रखंड में यूएमएस सिसवा कोडर पताही में जीपीएस नोनफरवा मुसहर टोली,पीपरा कोठी में एनपीएस सेमरा पासवान टोला,रामगढवा प्रखंड में मदरसा इस्लामिया बेलासपुर,सुगौली में एनपीएस मूसहरी टोली, तथा तेतरिया में यूएमएस कदमा पूर्वी व एनपीएस सेमराहन खां टोला शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel