मोतिहारी.डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में आइक्यूएसी के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शैक्षणिक उत्कृष्टता को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया .कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार व मुख्य वक्ता बिहार सरकार के एकेडमिक एडवाइजर सह नैक के नोडल पदाधिकारी प्रो. एनके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य वक्ता प्रो.अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति की खूबियों से परिचित कराते हुए कहा कि यह नीति केवल विज्ञान और कला तक ही सीमित न होकर एक पूरे समग्र रूप में विद्यार्थी को पूर्ण शिक्षा देती है.जिसमें विज्ञान का विद्यार्थी भी कला पढ़ सकता है कॉमर्स पढ़ सकता है . कॉमर्स और विज्ञान का विद्यार्थी भी कला की तरफ आ सकता है. शिक्षा को सीमाओं में ना बाधकर बल्कि शिक्षा की सीमाओं को असीम कर दिया गया है . यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति टेक्निकल स्कील पर भी जोर देता है. नैक से संबंधित विविध बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही नैक को लेकर शिक्षक शिक्षकेत्तर तथा विद्यार्थियों को लेकर जो संशय था उसे दूर किया. पहले वाली शिक्षा पद्धति से विद्यार्थी केवल शिक्षा के एक रूप से परिचित होता था .पर नई शिक्षा नीति में शिक्षा के विभिन्न रूपों से परिचित होकर अपने करियर में आगे बढ़ता है इसलिए नई शिक्षा नीति अपनी वैदिक संस्कार मंत्र सभ्यता संस्कृति की ओर हमें ले जाता है. नई शिक्षा नीति बदलाव की पद्धति को लेकर हमारे सामने आता है. यह सकारात्मक बदलाव है जो विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को सीखने के लिए एक नया आयाम खोलना है. आई क्यू एस सी समन्वयक डॉ नीतू ने नैक को और भी बेहतर ढंग से कैसे किया जाए जाए इस पर विस्तार से प्रश्न पूछकर उत्तर पाया .कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ने किया . धन्यवाद ज्ञापन डॉ कल्पना सिंह ने किया . मौके पर महाविधालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में डॉ किरण कुमारी, लेफ्टिनेंट डॉ कल्पना सिंह, डॉ इरशाद आलम, डॉ दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ मनोरमा राय, डाॅ विपिन दूबे, डॉ आकृति रानी, डॉ अल्फिया नूरी डॉ प्रीति राज, ज्योति कुमारी डॉ चन्दा कुमारी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह, भास्कर गुप्ता, अमन कुमार, लवली सिंह, विकास कुमार, निहाला कुमार, ज्ञान प्रकाश, प्रकाश कुमार आर्या आँचल पूजा नीतू चाँदनी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है