24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 21 केंद्रों पर हुई कार्यालय परिचारी की परीक्षा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद को लेकर आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 21 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.

Motihari:मोतिहारी.बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद को लेकर आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को 21 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 13376 में 10239 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3137 अनुपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुच परीक्षा का जायजा लिया. सुबह नौ बजे से परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हो गई.जांच के बाद हीं परीक्षार्थियों को इंट्री मिली.डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल में 816 में 621,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1004 में 759,मंगलसेमिनरी में 584 में 426,गोपाल साह प्लस टू विद्यालय में 780 में 597,मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 500 में 389,एसपीजी प्लस टू विद्यालय जीवधारा में 720 में 557,राजा राम उच्च विद्यालय तुरकौलिया में 660 में 503,जेएसके प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय तुरकौलिया में 480 में 384,डा.एसकेएस महिला कॉलेज मोतिहारी में 672 में 465,एसएनएस काॅलेज में 672 में 507,एलएनडी कॉलेज में 1000 में 789,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 600 में 464,श्री एएन कॉलेज मोतहारी में 528 में 402,राजकीय नन्द प्लस टू उच्च विद्यालय सुगौली में 628 में 484,दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय सुगौली में 504 में 394 ,पीयूपी कॉलेज मोतिहारी में 600 में 470,सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में 792 मे 595,दिल्ली पब्लिक स्कूल जुबली में 500 मे 365,जीवन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सिहिया हिवन में 500 मे 374,बीडी वर्ल्ड स्कूल एनएच 28 वैरिया देवी स्थान मोतहारी में 408 में 304 व सीएमजे शिक्षण संस्थान में 500 में 390 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel