15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बच्चों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शिवधर अनुठा माध्यमिक विद्यालय कोटवा में वन प्रमंडल मोतिहारी के सहयोग से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम "पर्यावरण की पाठशाला " का आयोजन किया गया.

Motihari: कोटवा. एक पेड़ मां के नाम के तहत नेत्रिका फाउंडेशन मोतिहारी के द्वारा शिवधर अनुठा माध्यमिक विद्यालय कोटवा में वन प्रमंडल मोतिहारी के सहयोग से एक प्रेरणादायक कार्यक्रम “पर्यावरण की पाठशाला ” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था. स्वागत एवं प्रेरणा गीत से विद्यालय के छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ,विशिष्ट अतिथि शशिकला पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल, डॉ. कमलेश कुमार ,विनय कुमार का प्रधानाध्यापक हीरा मिश्रा द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया. विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि लगातार तापमान बढ़ने ,वर्षा नहीं होने,एवं भूजलस्तर का घटना चिंता का विषय है. जरूरी है अधिक से अधिक पौधा लगाने की. डॉ. कमलेश कुमार ने प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग, जल संरक्षण तथा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. पर्यावरणविद विनय कुमार एवं शिक्षक ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने 100 पौधे लगाए. लगाए गए पौधों की सुरक्षा विद्यायल के बच्चों ने लिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सुदिष्ट प्रसाद यादव व धन्यवाद ज्ञापन हीरा मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षकगण आरती रानी, कुमारी पूनम, अर्चना कुमारी, रुचि कुमारी, रंजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel