Motihari: केसरिया.28 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मोतिहारी आगमन को लेकर रविवार को स्थानीय मुखिया जी लाइन होटल परिसर में राजद कार्यकर्ताओं एवं तैलिक समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता तैलिक समाज के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार साह उर्फ राजु साह ने की.बैठक को संबोधित करते हुए कल्याणपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं राजद नेता रामलाल प्रसाद ने कहा कि आइएनडीआइए की वोटर अधिकार यात्रा 28 अगस्त को जिले के मोतिहारी में प्रवेश करेगी. इस अवसर पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि केसरिया विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.बैठक में ओम नारायण प्रसाद उर्फ मुखिया जी, युवा नेता पंकज कुमार, मुन्ना सागर, अवधेश गुप्ता, डॉ. राजन कुमार, राजकिशोर साह, काशी साह, अशोक साह, अभिनाश कुमार, दिनेश प्रसाद,विनोद साह, सोनेलाल साह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

