11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में ममता कार्यकर्ता को होगी चयनमुक्त,लगेंगे स्ट्रीट लाइट

रोगी कल्याण समिति की पुरानी कमेटी को मंगलवार को भंग कर दिया गया. नयी कमेटी का गठन अब चुनाव बाद होगा.

मोतिहारी.रोगी कल्याण समिति की पुरानी कमेटी को मंगलवार को भंग कर दिया गया. नयी कमेटी का गठन अब चुनाव बाद होगा. इसको ले मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की हंगामेदार बैठक हुई, जिसमें सीएस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. फैसले में सबसे पहले रंभा देवी ममता कार्यकर्ता को चयनमुक्त करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि उक्त महिला मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट क्लिनिकों में ले जाती है, जहां मरीज की जान को जोखिम में डाल दिया जाता है. सदर अस्पताल परिसर में लगे सभी बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, मास्क लाइट के फ्यूज बल्ब को बदलने व सर्विसिंग व गोलंबर में लगे फव्वारा का मरम्मत का भी निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त बरसात पूर्व नालों की सफाई करने, सभी वार्डों के जले पंखा के मरम्मत एवं कुछ नये पंखे लगवाने, ओपीडी, आइपीडी में शीतल जल व्यवस्था करने, अस्पताल परिसर में पौधा रोपन, मातृ एवं शिशु अस्पताल में जाने वाले दोनों तरफ के रोड का जीर्णोंद्धार करने की व्यवस्था करने तथा कैदी वार्ड के टूटे शौचालय को दुरूस्त कराने तथा सतह को उंचा करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया. बैठक में उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, पूर्व सीएस डॉ शकुंतला सिंह, समिति के सदस्यों में बच्चा राय, पूनम देवी, कुंदन शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल थे.

चुनाव बाद होगी नयी कमेटी का गठन

राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार नयी कमेटी में अध्यक्ष डीएम होंगे. वहीं सचिव अधीक्षक एवं उपाधीक्षक होंगे. इसके अतिरिक्त सदस्यों में नगर निगम के अध्यक्ष, जिला परिषद के अध्यक्ष, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एनजीओ के अधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति से एक अधिकारी तथा बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel