Motihari:मोतिहारी. बिहार सरकार के विभिन्न विकास पूरक योजनाओं को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा महिला संवाद कार्यक्रम गावों की बदहाल सूरत बदलने की ओर बढ़ रहा है. सोमवार को जिले के सभी 27 प्रखंडों के 56 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम हुआ,जहां गांवों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अब तक इस संवाद में जिले 3.50 लाख महिलाओं की भागीदारी हो चुकी है. डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि 18 अप्रैल से लेकर अब तक जीविका के ग्राम संगठन के माध्यम से लगातार संवाद हो रहा है. ग्रामीण महिलाओं को अपनी आवाज़ सरकार तक पहुुंचाने का बेहतरीन मौका मिला है. जीविका से जुड़ी दीदियों के अलावा अन्य ग्रामीण महिलायें भी अपनी समस्या और अपेक्षाओं को सरकार के समक्ष रख रहीं हैं, जिसका विस्तृत प्रतिवेदन प्रतिदिन राज्य कार्यालय को भेजा जा रहा है. संवाद के दौरान अपने जीवन में सरकारी योजनाओं से आए सकारात्मक बदलाव साझा करने का अवसर मिला है. कई महत्वपूर्ण सुझाव आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है