Motihari: फेनहारा. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार फेनहारा में विवाह पंचमी को लेकर मंगलवार को प्रखंडवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा है. विवाह पंचमी को लेकर कई गांव से महावीरी झंडा भी निकाला गया है. इसको ले कर प्रशासन की काफी चुस्त दुरुस्त दिखी. मुख्य बाजार फेनहारा में गोबिंदबारा, इजोरबारा, पशुरामपुर और फेनहारा सहित कई गांव से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के मूर्ति के साथ महावीरी झंडा बना कर निकाला गया, जो सभी अपने अपने गांव से निकल कर फेनहारा मुख्य बाजार में इकट्ठा हो कर एक साथ लाठी डंडे का कर्तव्य दिखाया. इस दौरान बाजार में काफी चहल पहल देखा गया. युवा एकता महावीर झंडा समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि आज के ही दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था, जिसके खुशी में हम लोग हर वर्ष झंडा बना के उत्सव के रूप में मनाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

