मोतिहारी. महाराना प्रताप के श्रद्धांजलि दिवस 19 जनवरी को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. रविवार को शहर के नरसिंग बाबा मठ परिसर में हुई बैठक में कार्यक्रम के रूप रेखा की जानकारी दी गयी. अध्यक्षता कर रहे जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज से बंधे हुए नहीं थे, सभी समाज के धरोहर थे. उनके जीवन से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. बताया कि 19 जनवरी को मोतिहारी डाक बंगला के नजदीक उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि धुमधाम से मनाई जाएगी.अंत में पूर्व मंत्री स्व सीताराम सिंह जी की पुण्यतिथि पर एवं मुन्नू मिश्रा जी और निखिल कुमार सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर त्रिभुवन सिंह, यशवंत सिंह, जगजीवन राम, अभय कुमार मिश्रा, सुनील भूषण ठाकुर, आशीष प्रताप सिंह, बृजमोहन गुप्ता, बबन कुशवाहा, डॉ बी के सिंह, धनंजय कुमार चंदेल, राकेश सिंह, सोनू कुशवाहा आदि सदस्य गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

