मोतिहारी. अरेराज – मोतिहारी रोड स्थित बीराय हॉस्पिटल बहुत कम समय में सफलता का छाप छोड रहा है.दक्ष चिकित्सकों की टीम के बदौलत यह अस्पताल सफलता के पथ पर तेजी से आगे बढ रहा है.यही कारण है कि पूर्वी चंपारण के अलावे अन्य जिलो से भी मरीज इस अस्पताल में इलाज के लिए पहुच रहे हैं. इसी कड़ी मे पश्चिमी चंपारण जिला के डुमरापुर गांव निवासी 45 वर्षीय ओशियर यादव को पेट में दाहिने तरफ दर्द रहता था. जो नरकटियागंज सहित कई जगहों पर दिखाए. लगभग छह माह से परेशान थे. ईलाज के दौरान मरीज ने अल्ट्रासाउंड,एक्स रे करवाया. इसमें पता चला कि दाहिने तरफ गुर्दे में 14 एम एम का पथरी है. कुछ दवाई भी चली लेकिन दर्द बना रहा. मरीज व उसके परिजन बहुत ही चिंतित व दुखी थे. इसी बीच किसी ने अरेराज बीराय हाँस्पिटल के बारे मे उन्हे जानकारी मिली. मरीज ओशियर यादव ने बताया कि बीराय हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिलने पर वे अरेराज पहुंचे. जहां जेनरल एवं लेपरोस्कोपिक सर्जन डॉ टीके सिंह के द्वारा डॉ संजीव कुमार व डाँ संतोष कुमार की मौजूदगी में मरीज का सफल ऑपरेशन कर गुर्दे से पथरी को निकाला गया. जिससे उक्त मरीज को राहत मिली. बीराय हॉस्पिटल के डाईरेक्टर डाँ. संतोष कुमार ने बताया कि किडनी में पथरी का ऑपरेशन काफी खर्चीला एवं रिस्की ऑपरेशन होता है. लेकिन यहां कम खर्चे में बिना किसी परेशानी के आधुनिक संसाधन की सहायता से ऑपरेशन किया गया. इस हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम खर्चे में आधुनिक संसाधन के माध्यम से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि पैसा कमाना इस अस्पताल का उद्देश्य नहीं है मेरे पिता स्व.प्रो.बिरेन्द्र राय का सपना था कि इस क्षेत्र मे एक आधुनिक हाँस्पीटल हो जिससे यहां के लोगो को बेहतर इलाज के लिए बाहर नही जाना पडे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

