Motihari news : मोतिहारी. डीएसआरएस के वेबसाइट पर जिले के 632 राजस्व ग्रामों का खतियान अपठनीय है. वहीं 136 का खतियान नहीं है. इसकी जानकारी बंदोबस्त पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत चल रहे सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान दी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए खतियान में सुधार का वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया ताकि आगे की गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाया जा सके. कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण कार्य है और इस मामलें में खानापूर्ति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. खतियान में सुधारकर अपलोड करने का निर्देश कैपिटल बिजनेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को दिया और जिला अभिलेखागार के पदाधिकारी प्रभारी को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने को कहा. साथ ही प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र-3 (1) (स्वघोषणा) की प्राप्ति अधिक से अधिक करने के लिए सभी पदाधिकारियों का निदेशित किया. बंदोबस्त पदाधिकारी ने यह भी बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में अबतक एक लाख साठ हजार रैयतों के द्वारा अपने भूमि से संबंधित विवरणी को अपने-अपने अंचल अन्तर्गत शिविर कार्यालय में जमा कराया जा चूका है. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार यशवंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सुश्री मंगला, प्रभारी पदाधिकारी बन्दोबस्त मनोज कुमार दुबे सहित सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है