Motihari: हरसिद्धि .
थाना क्षेत्र के हंसुवाहा मानिकपुर पंचायत के हंसुवाहा गांव में सोमवार की मध्य रात्रि घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 7 लाख का जेवरात 2 लाख नगद सहित अन्य सामान की भीषण चोरी कर ली गई है. इस संबंध में गृह स्वामी दिव्या सिंह पति रोशन कुमार सिंह ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि घर में ताला लगाकर एक शादी समारोह में पूरा परिवार चला गया था. जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर अलमीरा का ताला तोड़कर अलमीरा में रखें करीब 7 लाख का सोना चांदी का जेवरात, 2 लाख नगद, कपड़ा, बर्तन चुरा ले गए. उन्होंने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने घटना का अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह मेरे पड़ोसी ने गेट का ताला टूटा देखकर चोरी की आशंका जाहिर करते हुए मेरे पास फोन किया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही गृहस्वामी का परिवार जब घर आया तो देखा कि अलमीरा बक्सा का ताला टूटा हुआ है. सामान यत्र-तत्र बिखरे हुए हैं. जिसके बाद गृह स्वामी ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दिए. इस दौरान डायल 112 के पदाधिकारी के द्वारा जांच किया गया. पदाधिकारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में गृह स्वामी दिव्या सिंह ने बताया कि सोना जेवरात, चैन दो पीस, रिंग चार पीस, टीका एक पीस, हार एक पीस, पायल दो पीस, प्लेट तीन पीस, अलमीरा में रखा 2 लाख नगद की चोरी कर ली गई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी को भेज कर जांच कराया जा रहा है. अज्ञात चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

