Motihari: रक्सौल . रेवेन्यू कलेक्शन में तेजी लाने और बिजली के बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को आदापुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक रक्सौल विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसमें सभी मीटर रीडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी कर्मियों को ””मिशन मोड”” में कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि सभी मीटर रीडर सुबह से शाम तक फील्ड में डटे रहें और डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की बिजली लाइनें काटकर हर हाल में राजस्व कलेक्शन करें. उन्होंने कहा कि बकाया राशि वसूलने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपरोक्त सभी तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की गई और बकायेदारों से वसूली की रणनीति पर जोर दिया गया. इस बैठक में सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार, एकाउंट ऑफिसर अनुज कुमार, जेई प्रीतम कुमार बंटी, सर्किल मैनेजर संजय कुमार, सुपरवाइजर प्रवीण कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी व मीटर रीडर उपस्थित रहे. मौके पर मौजूद मीटर रीडरों में रामबाबू प्रसाद यादव, राहुल कुमार ओझा, हारून मियां, उपेंद्र कुमार, शशिभूषण कुमार, मो जिकुरउल्लाह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

