इन्तेजारूल हक,मोतिहारी.अगर आप स्नातक पास हैं या स्नातक फाइनल इयर के छात्र हैं और अच्छी कंपनी में नौकरी करने का सपना रखते हैं तो आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. भारत की बड़ी आइटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस कंपनी युवाओं के रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने जा रही है. प्रशिक्षण के बाद युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट की पूरी गारंटी मिलेगी. इसके लिए जिला नियोजन विभाग आवश्यक प्रक्रियाओं को अंजाम देने में जुट गया है. छात्र-छात्राओं का निबंधन शुरू कर दिया है. निबंधन का काम पूरा होने के बाद बैच बनेगा और कंपनी प्रशिक्षण देगी. तीस-तीस अभ्यर्थियों की बैच तैयार होगी. सबसे खास बात यह है कि यहां कोई टारगेट नहीं है. जितने अभ्यर्थी आयेंगे उनका निबंधन कराकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
डीइओ ने कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखा पत्र
जिला नियोजन पदाधिकारी (डीइओ) मुकुुंद माधव ने जिले भर के कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है,जिसमें पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी है. अधिक से अधिक स्नातक पास युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल कराने का अनुरोध किया है. इंफोसिस कंपनी द्वारा किस तरह के प्रशिक्षण दिये जाएंगे,इसकी पूरी जानकारी दी है. बताया है कि स्नातक रोज़गार क्षमता सुधार प्रशिक्षण रोजगार में मदद करेगा.रोजगार के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस क्षेत्र में मिलेगा प्रशिक्षण
बैंकिंग, फाइनेनशियल सर्विस, हेल्थ केयर, आइटी, रिटले सेल, हॉस्पीटलिटी आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग 21 दिवसीय होगी, जिसमें तमाम तरह की बेसिक जानकारियां विशेषज्ञों की टीम द्वारा दी जाएगी. अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो,इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
गूगल शीट व क्यूआर कोड से निबंधन की सुविधा
जिला नियोजन कार्यालय के अलरवा ऑनलाइन निबंधन की सुविधाएं दी गयी है. गूगल शीट व क्यूआर कोड दिया गया है,जिसके माध्यम से अभ्यर्थी सीधे अपना निबंधन करा सकते हें. निबंधन प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसके लिए विभागीय कर्मियों की अलग अलग जिम्मेवारी तय की गयी है.
कहते हैं अधिकारी
स्नातक पास युवाओं को इंफोसिस कपनी रोजदार देगी. राेजगार के बाद प्लसमेंट की व्यवस्था रहेगी.मुकुंद माधव,जिला नियोजन पदाधिकारी,पूर्वी चंपारण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है