सुगौली.थाना क्षेत्र के वनस्पति माई स्थान के समीप भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. एसडीपीओ सदर-1 शिवम धाकड़ के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना पर नाकेबंदी कर दो बलेनो कार की तालाशी ली गई. जिसमें उक्त दोनो कार से भारी मात्रा में शराब मिली है. जब्त शराब की कीमत पांच लाख से अधिक आंकी गई है. वही मामले में पांच पुरुष और तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी निवासी सुबोध राय, वैशाली के महनार निवासी मोहम्मद सद्दाम, सन्नी कुमार, विजय कुमार, विवेक कुमार सिंह, सुंदरी देवी, अफसाना व रेणु देवी के रूप में की गई है. बिहार में शराब बंद है पर जिले में शराब के ये खेल धड़ल्ले से चल रहा है. आए दिन शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन धंधेबाज शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. बिहार में तस्कर बार-बार शराबबंदी को चुनौती दे रहे हैं. अब होली को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं सोमवार को पकड़े गए शराब की खेप होली में सेवन के लिए लाई जा रही थी. शराब माफिया होली पर शराब की खेप को बेचने की तैयारी में थे. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बलेनो कारो से करीब 355 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. बताया जाता है कि शराब के साथ दो कार जीपीएस, दो फास्ट ट्रैक स्कैनर भी बरामद की गई है. छापामारी दल में एसडीपीओ सदर-1 शिवम धाकड़, अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डे, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, अनुराग राज, कुमारी ज्योति, प्रदीप कुमार सिंह, मोहम्मद समीर, इंदल राय सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे. मामले में दोनों कार जब्त करते हुए सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया है. एसडीओपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि होली में लोग जश्न मनाने को गतिविधि बढ़ने की संभावना हाेती है पर पुलिस का तंत्र पुरी तरह मुस्तैद है. पुलिस लगातार शराब के मामले में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है