Motihari: रक्सौल .नशामुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर चल रहे देशव्यापी अभियान के तहत रक्सौल के कस्तूरबा बालिका 2 उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी इस अभियान में अपनी सहभागिता जताई है. इसी क्रम में स्कूल की छात्राओं के द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से पोस्टर तैयार किया गया. वहीं विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नशामुक्ति को लेकर शपथ ली गई. साथ ही, यह बताया गया कि अपने स्तर से समाज में जहां नशा रूपी कुरीति को देखगें, वहां पर इसको रोकने के लिए पहल करने की भी बात कहीं गई. मौके पर छात्रा पलक राज, साक्षी कुमारी, शिबू प्रवीण, संध्या, वैष्णवी, संजना, कुमकुम, स्नेहा, मिताली, रूकसाना, अनुष्का, प्रीति, बबली, रोजी, ईशा, सृष्टि, मानसी, अंजलि, कोमल रिया, कृतिका सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

