मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के छेनी छपरा गांव में पुलिस ने छापेमारी करके 850 ग्राम गांजा व 7 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.कार्रवाई के दौरान तस्कर छेनी छपरा गांव निवासी कांतलाल राय का पुत्र अमित कुमार भागने में सफल रहा.राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना पर अमित के घर में छापेमारी की गयी.तलाशी के दौरान घर छुपा कर रखा गया मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ.जिसकी मात्रा 850 ग्राम व 7 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.जिसमें 750 एमएल की 5 बोतल थ्री एक्स रम व 2 बोतल 180 एमएल रायल स्टैग व्हिस्की बरामद हुआ है.थानाध्यक्ष ने बताया कि वे खुद के अपने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

