Motihari: केसरिया. टीबीटी मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फेसबुक मंच की ओर से एक जून को प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह होगा. यह कार्यक्रम मोतिहारी के जिला परिषद सभा भवन में आयोजित किया जाएगा. इसमें तिरहुत प्रमंडल के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के सरकारी स्कूलों के 113 नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से 79 शिक्षकों का चयन हुआ है,जिसमें केसरिया प्रखंड के पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या के शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, यूएमएस रामपुर खजुरिया के रंजीत कुमार, मध्य विद्यालय फुलतकिया की अल्का शुक्ला और प्रावि बनकट निजामत के शिक्षक ज्याउल हक भी सम्मानित शिक्षकों में शामिल हैं. शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए आमंत्रण मिला है. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह सम्मान अपने सहयोगी अभिभावकों और बच्चों को समर्पित किया. टीबीटी मंच के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है