Motihari: पताही. बागमती नदी के संगम घाट देवापुर में डाक बम मेला में मंगलवार को अरेराज मंदिर के महंथ रविशंकर गिरी ने कहा कि देवापुर संगम घाट पर डाक बम मेला में जलबोझी करने आने वाले डाक बम एवं कावरियों के लिये सुभाष सिह द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है , जो बेहतर कार्य है. यहां बता दें कि सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह द्वारा डाक बम एवं कावरियों के लिये निःशुल्क भंडारे का उद्घाटन अरेराज मंडित के महंत रविशंकर गिरी, सुभाष सिंह, राघव दास महराज , मनीष दास द्वारा किया गया. मौके पर बच्चा सिंह , रूदल पटेल ,चन्दन पासवान , रजनीकांत गिरी, बेदानन्द झा , लालबाबू सिंह, संजय सहनी , कुमोद सिह , अरुण सिंह , संतोष सिंह आदि उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

