Motihari: रक्सौल : शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुशील सरि का निधन रविवार को हो गया. वे 62 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार को रक्सौल के आश्रम रोड वार्ड नंबर 10 स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर उनके परिजनों के साथ-साथ समाजसेवियों व पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. कई दैनिक समाचार पत्रों में पत्रकारिता करते हुए उन्होंने रक्सौल में अपनी एक पहचान कायम की थी. प्रभात अखबार के साथ भी उनका सफर लंबा था. वे रक्सौल प्रेस क्लब के सचिव के रूप में पत्रकारों के हित संरक्षण के कार्य में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे. इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पत्रकार अजीत कुमार सिंह, मोहन सिंह प्रभाकर, विजय कुमार गिरि, मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह, पत्रकार जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक सिंह, अरुण कुमार ओझा, बृजकिशोर कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, अमीत कुमार सिंह, अजीत कुमार, नूतन चंद्र त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पप्पू गिरि, नागेन्द्र शर्मा, दिपक अग्निरथ, नवीन कुमार सिंह, रवि रंजन वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, लव कुमार चौबे, अमरदीप गुप्ता, संदीप कुमार, मुनेश राम, गणेश शंकर, अभिषेक कुमार, समाजसेवी मो. शमीम अहमद सहित अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

