केसरिया. क्षेत्र में घनी धुंध छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. धुंध गिरने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. खासकर एसएच-74 मार्ग पर इसका अधिक असर देखा जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंध के चलते तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों को भी गति कम करनी पड़ रही है. दृश्यता कम होने के कारण चालक सावधानी से वाहन चला रहे हैं, वहीं मार्ग पर सामान्य दिनों की तुलना में वाहनों की संख्या भी कम हो गई है. इधर, धूप नहीं निकलने से ठंड में भी इजाफा हो गया है. सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

