22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ब्राउन शुगर के साथ पांच गिरफ्तार

नेपाल के बारा जिला फेटा गांवपालिका वार्ड संख्या 1, त्रिवेणी क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर (नशीला पदार्थ) के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Motihari:रक्सौल. नेपाल के बारा जिला फेटा गांवपालिका वार्ड संख्या 1, त्रिवेणी क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर (नशीला पदार्थ) के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में त्रिवेणी के 42 वर्षीय कृष्ण महतो, वहीं के 32 वर्षीय लालू कुमार बैठा, 36 वर्षीय लालू साह, निजगढ नगरपालिका-8 के 40 वर्षीय राजकुमार लामा, और निजगढ के ही 25 वर्षीय अभिषेक श्रेष्ठ शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए इलाका पुलिस कार्यालय प्रसौनी के पुलिस निरीक्षक टुपेंद्र श्रेष्ठ ने बताया कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि त्रिवेणी निवासी कृष्ण महतो के घर में ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाई जा रही है. इसी आधार पर प्रसौनी पुलिस और वीरगंज स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पांचों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ शामिल है, जिसमें काले प्लास्टिक की पुड़िया सहित 22 ग्राम 870 मिलीग्राम, सफेद प्लास्टिक की पुड़िया सहित 7 ग्राम 940 मिलीग्राम नशीला पदार्थ मिला है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को नशीला पदार्थ सहित प्रसौनी थाने लाया गया है और उनके खिलाफ आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel