Motihari: रक्सौल .प्रखंड क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित चिकनी गांव में नव निर्मित एएनएम स्कूल में कक्षा का संचालन प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के बीच शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए नामांकित छात्राओं (एएनएम) को शपथ दिलायी गयी. एएनएम प्रशिक्षण संस्थान रक्सौल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार, एएनएम स्कूल रक्सौल की प्राचार्य रेश्मी रंजन, पकड़ीदयाल एएनएम स्कूल की प्राचार्य संध्या सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से आगत अतिथियों का स्वागत किया.
वहीं दूसरी प्रस्तुति के रूप मे एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा गणेश वंदना के माध्यम से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी. नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने के लिए रक्सौल आयी छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने कहा कि नर्स बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना मानवता की सेवा करने का सबसे बड़ा अवसर आपको मिला है. आप अपने इस प्रशिक्षण के प्रति पूरी ईमानदारी रखें और जहां-जहां आप सभी को हमारी जरूरत होगी हमलोग उपलब्ध रहेगें . वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए एएनएम स्कूल की प्राचार्य रेश्मी रंजन ने कहा कि रक्सौल एएनएम स्कूल के आप और मैं दोनों नये है. मुझे खुशी है कि मैं यहां की पहली प्राचार्य हूं और आप सभी यहां के प्रथम बैच की छात्राएं है. अपने पूरे सत्र में एक बेहतर अनुशासन कायम रखना है और पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई को करना है ताकि आप यहां से पासआउट होने के बाद संस्थान का नाम देश-विदेश में रौशन कर सके. वहीं कार्यक्रम को एएनएम स्कूल पकड़ीदयाल की प्राचार्य संध्या सिंह, शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार आदि ने संबोधित किया. इसके बाद एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. मंच का संचालन एएनएम स्कूल की छात्रा सलोनी प्रकाश और आकृति कुमारी ने किया. इस दौरान अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यहां बता दे कि रक्सौल में एएनएम स्कूल का भवन बीते एक साल से बनकर तैयार था. इस शैक्षणिक वर्ष से यहां बच्चों का नामांकन शुरू हुआ है. प्राचार्य श्रीमती रंजन ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के बीच वर्ग प्रारंभ कर दिया गया है.हाथ में कैंडल लेकर दिलायी गयी शपथ
कार्यक्रम के बीच में रक्सौल एएनएम स्कूल में पठन-पाठन के लिए आयी सभी 32 छात्राओं को एएनएम स्कूल की मेंटर के द्वारा नर्सिंग कैंप पहनायी गयी और इसके बाद कैंडल जलाकर सभी के द्वारा अग्नि को साक्षी मानते हुए अपने पेशे के प्रति ईमानदारी और निष्ठा बरतने की शपथ ली गयी. शपथ लेने वालों में शीला कुमारी, नीशा कुमारी, सीमरन सिंह, ज्योति कुमारी, सिद्वीमा सिन्हा, रिंकू कुमारी, अंशू कुमारी, रोजी कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिती कुमारी, जूली कुमारी, पायल कुमारी, सलोनी कुमारी, संगीता कुमारी, अनुपम कुमारी, आरती कुमारी, अन्नू कुमारी, शांति कुमारी, नेहा कुमारी, किरण कुमारी सहित अन्य छात्राओं के द्वारा शपथ ली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है