12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बिजली चोरी में 96 पर प्राथमिकी, 1109 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन

बिजली जलाने वाले 96 व्यक्तियों के विरुद्ध चालू माह में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

रक्सौल. विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए डिविजन अंतर्गत अवैध रूप से बिजली जलाने वाले 96 व्यक्तियों के विरुद्ध चालू माह में एफआईआर दर्ज कराया गया है. साथ ही राजस्व के मामले में सख्ती बरतते हुए उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त किए जाने की हिदायत दी है. राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग खासे संजीदा है, इसके लिए माइक्रो लेबल पर मॉनिटरिंग जारी है. जिसके तहत निरंतर अभियान चलाकर ग्राउंड लेबल पर बकायेदारों को चिन्हित कर राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ये बातें विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों से राजस्व संबंधित निर्देश के दौरान कही. उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को हड़काते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल करना है, इसमें सक्रिय रूप से सबकी सहभागिता अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार विद्युत विभाग आपूर्ति को लेकर चौबीसों घंटे सजग रूप से संकल्पित होकर सेवाएं दे रही है, तो ऐसे में आम उपभोक्ताओं को भी रेवेन्यू के मामले में अपने दायित्वों के निर्वहन में कुशलता दिखानी जरूरी है. चालू माह में डिवीजन अंतर्गत रक्सौल एवं घोडासहन सबडिवीजन के सभी सेक्सनों में चिन्हित डिफॉल्टरों की लाइन काटी जा रही है. वहीं अब तक करीब ग्यारह सौ बड़े बकायेदारों की लाइने काटी जा चुकी है. वहीं विभिन्न सेक्सनो में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाकर 96 लोगों पर विभिन्न थानों में एफ आई आर दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि रक्सौल में 13, रामगढ़वा 12, आदापुर 12, घोड़ासहन 16, छौरादानों 12, बनकटवा 19 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. जबकि रक्सौल सब डिविजन अंतर्गत 825 एवं घोड़ासहन सब डिविजन में अब तक 284 बड़े बकायेदारों की लाइन काट दी गई हैं. फिलहाल सभी सेक्सनो में अलग अलग टीमें गठित कर राजस्व वसूली में तेजी भी लाई गई है. विभाग के इस सख्ती से बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वालों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel