Motihari: चिरैया. प्रखंड के खड़तरी पूर्वी पंचायत अंतर्गत बरैठा राम जानकी मठ परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत किसान पंजीकरण हेतु बिहार भूमि के डाटाबेस को समेकित कर प्रत्येक राजस्व गांव के प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले ऑनलाईन बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है. जिसका उपयोग कर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री बनाया जाना है. इस कार्य हेतु राज्य के सभी अंचलो के चयनित दो-दो ऐसे राजस्व गांव, जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सर्वाधिक लाभार्थी है, उनका फार्मर आईडी तैयार किया जा रहा है.बता दें कि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही समय पर और आसानी से मिल सके, इसके लिए कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है. मौके पर किसान राजेन्द्र सिंह, विक्की कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार केशरी, शैल कुमारी देवी, भोला सिह सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है