Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित राज्य पथ परिवहन निगम डिपो मोतिहारी से सोमवार को आठ नयी डीलक्स बसों का परिचालन आरंभ हुआ. आधुनिक सुविधाओं से लैस बस अन्य डिलक्स बसों की तरह आराम दायक है. जो बसे मोतिहारी से खुलकर मुजफ्फरपुर बाईपास होते हुए पटना बस स्टैंड पहुंचेगी. डिपों से मिली जानकारी के अनुसार जो बसे मिली है उसमें एक बस मोतिहारी से अरेराज तीन से चार फेरा लगायेगी ,क्योंकि अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर का अलग महत्व है. पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. इसको ले अरेराज के लिए स्पेशल बस दी गयी है. इसके अलावे अन्य बसें रामनगर, बेतिया, रक्सौल आदि स्थानों से मोतिहारी होकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगी. डिपो अधीक्षक प्रवीर विक्रम सिंह ने बताया कि पहले से 34 बसे है जिसमें दो का मरम्मत कार्य चल रहा है. शेष बसे विभिन्न स्थानों से संचालित हो रही है. महिलाओं के लिए संचालित पिंक बस के लिए बातचीत चल रही है. उक्त बस पर महिला कंडक्टर ही होगी. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद यहां भी पिंक बसे संचालित होगी. इससे मोतिहारी के यात्रियों को कम किराया में अरामदायक सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है