Motihari: रक्सौल . भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित मैत्री पुल और नेपाल के मुख्य प्रवेश मार्ग को स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में वीरगंज महानगरपालिका के द्वारा किए जा रहे प्रयास के क्रम में रविवार को मैत्री पुल के पास शोभा बढ़ाने वाले पौधे लगाए गए है. इस अभियान के 21 वें दिन वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने खुद से पौधा लगाया और इस अभियान को तेजी के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. नेपाल के सबसे बड़े बॉर्डर वीरगंज में मैत्री पुल से लेकर रजत जयंती चौक तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे मुख्य प्रवेश मार्ग को स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक शहर के मॉडल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वीरगंज महानगरपालिका के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान नगर प्रमुख सिंह ने मार्ग पर नई प्रजाति के पौधे भी लगाए, जिससे आसपास की सुंदरता और हरियाली में वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है. अभियान से जुड़े सदस्यों ने बताया कि करीब 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर कचरा प्रबंधन, सड़क किनारे और फुटपाथ की सफाई, हरियाली संरक्षण और सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है. नगर प्रमुख सिंह ने शहर को और अधिक व्यवस्थित व आकर्षक बनाने के लिए जनता और संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

