Motihari:मोतिहारी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने समाहरणालय परिसर में स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां चल रहे प्रथम चरण के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया और कई अहम निर्देश दिये. साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि हर स्तर से मुस्तैदी जरूरी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज व नगर निगम के आयुक्त को सभी तरह की तैयारियां करनें का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है