पीपराकोठी. नये शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही डीएम सौरभ जोरवाल, डीईओ संजीव कुमार सहित शिक्षा विभाग के करीब आधे दर्जन अधिकारियों की टीम प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय जीवधारा का औचक निरिक्षण किया. एक साथ इतने अधिकारियों के जत्थे को देख सभी भौचक रह गये. इस दौरान टीम के सभी अधिकारी एक एक कर हर बिंदुओं की जांच की. शैक्षणिक से लेकर एमडीएम, पेयजल, भवन व साफ सफाई का अवलोकन किया.डीएम ने वर्ग पांच के वर्ग कक्ष में पहुच बच्चों से पूछ-ताछ भी किया. उनके कॉपी में प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे होमवर्क की जांच की गई. हालांकि किसी प्रकार की त्रुटियां नहीं पाई गयीं. अधिकारीयों ने और बेहतरी के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान एचएम ने चहारदिवारी को और ऊंचा करवाने का अनुरोध किया. डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को विद्यालयों में संचालित पोषण वाटिका को लेकर समीक्षा बैठक थी. बैठक के बाद पोषण वाटिका को धरातल पर देखने को लेकर जीएमएस जीवधारा पहुचे.बताया कि जिले के 883 विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाने का लक्ष्य है. जिसमें 771 विद्यालयों को पांच-पांच हजार रूपये दिए गए है. 107 विद्यालयों में पोषण वाटिका संचालित है. टीम में डीएम सौरभ जोरवाल के साथ डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र, डीपीओ एमडीएम, डीपीएम शिवकुमार , किरण कुमारी,जितेन्द्र कुमार , बीईओ श्वेता सुमन सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है