मोतिहारी . सदर 2 के डीएसपी कार्यालय व नगर थाने का निरीक्षण करने शनिवार को चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने पहले सदर 2 के डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. पूछने पर कहा कि यह विभागीय निरीक्षण की प्रक्रिया है, जिसे पूरा किया जा रहा है. डीएसपी कार्यालय और थाना के अभिलेखों को देखने के बाद उसके सही ढंग से रख-रखाव का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग का भी पाठ उन्होंने पढ़ाया. उन्हें सही ढंग से अनुसंधान करने व लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही कुर्की के मामलों के निपटारे सहित समय पर वारंट तामिला करने का भी निर्देश दिया. कहा कि पुलिस को आमजनों की सुरक्षा, अपराध व शराब तस्करों पर नकेल के साथ-साथ विभागीय कामों के निपटारे की जिम्मेवारी भी है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. उन्होंने बड़े आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन करने, समय पर अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने व अपराधियों तथा शराब तस्करों का डाटा वेस तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि यहां के पुलिस पदाधिकारी बेहतर काम कर रहे है. मौके पर एसपी स्वर्ण प्रभात,सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार सहित डीएसपी कार्यालय व नगर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है