11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : डीआइजी ने किया छौड़ादानो पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण

चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक हर किशोर राय बुधवार की शाम छौड़ादानो पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

Motihari : छौड़ादानो . चम्पारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक हर किशोर राय बुधवार की शाम छौड़ादानो पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें जिला से आई डीएपी की महिला सिपाहियों के दस्ते ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि साल में एक बार सभी पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है. यह जांच उसी क्रम में निर्धारित है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी संचिकाओं और अभिलेखों की जांच की जाएगी. जघन्य कांडों जैसे हत्या, डकैती आदि के अनुसंधान की समीक्षा की जाएगी. ताकि अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है कि नहीं पता चल सके. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है. अपराधों को लेकर अंचल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के कार्यशैली की भी समीक्षा की जाएगी. वहीं हाल के दिनों में पुलिस अंचल क्षेत्र में हुई हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों को लेकर डीआईजी का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपराध को लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति से अधिकारियों की कार्यशैली पर असर पड़ने और गंभीर कांडों के निष्पादन की गति तेज होने की उम्मीद की जा रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक रंजय कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार, महुआवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित सहित पुलिस अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष और जिला पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel