Motihari: मोतिहारी. डीइओ कार्यालय कक्ष में उंची आवाज में बात करने,कार्यालय कर्मियों से अनावश्यक रूप से उलझने,उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय का निरीक्षण करने,लिपिकों की उपस्थिति पंजी को शिक्षक ग्रुप में व्हास्टअप पर वायरल करने,के आरोप में डीइओ कार्यालय के स्थापना संभाग लिपिक सन्नी सुमन पर आरोप पत्र गठित करते हुए डीइओ ने निलंबन की अनुशंसा की है. साथ हीं कहा है कि उक्त लिपिक को भविष्य में डीइओ कार्यालय में पदस्थापित नहीं किया जाएग.लिपिक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर डीइआ राजन कुमार गिरी ने क्षेत्रिय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखा है.वहीं आरोप पत्र में वरिय अधिकारी के विना अनुमति के छौडादानो प्रखंड स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करना,एक होटल के प्रबंधक से जाकर दुर्रव्यवहार बातें करना एवं दूरभाष पर घमकी देना,कार्यालय के वरिय लिपिक एवं अन्य कर्मियों दुर्रव्यवहार पूर्ण बाते करना,विना सूचना के कार्यालय से गायब हो जाना,स्पष्टीकरण का जवाब साक्ष्य पूर्ण नहीं देना और स्पष्टीकरण करने पर गाली -गलौज करना ,कार्यालय का माहौल खराब करने आदि की चर्चा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

